झूठी दुनिया से मन को हटाले
ध्यान भोले जी के चरणों में लगा ले
नसीबा तेरा जाग जाएगा, नसीबा तेरा जाग जाएगा.
झूठे संसार का तो चलना अनोखा है
पग पग मिले यहाँ धोखा ही धोखा है
भोले बाबा को तू अपना बना ले
माल तेरे पास है तोह माल तेरा खायेंगे
हुआ जो ख़तम तोह नजर नही आयेंगे
डमरू वाले से तू प्रीत लगा ले
सच्चा है दरबार यहाँ बम भोले का
मिलता है प्यार यहाँ बम भोले का
भोले बाबा के तू दर्शन पा ले
नसीबा तेरा जाग जाएगा.
No comments:
Post a Comment