फ़रियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
नित ध्यान धरूँ तेरा, बिगड़ी को बना जाना
तुझे अपना समझ कर फ़रियाद सुनाता हूँ
तेरे दर पर आकर में नित धुनी रमाता हूँ
नित ध्यान धरूँ तेरा, बिगड़ी को बना जाना
तुझे अपना समझ कर फ़रियाद सुनाता हूँ
तेरे दर पर आकर में नित धुनी रमाता हूँ
फ़रियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
क्यों भूल गए भगवन, मुझे समझ के बेगाना
मेरी नाव भंवर डोले, तुम ही खिवैया हो
जग के रखवारे तुम तुमही कन्हिया हो
करे बैल सवारी तुम, भाव पार लगा देना
फ़रियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
मेरी नाव भंवर डोले, तुम ही खिवैया हो
जग के रखवारे तुम तुमही कन्हिया हो
करे बैल सवारी तुम, भाव पार लगा देना
फ़रियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
तुम बिन न कोई मेरा अब नाथ सहारा है
इस जीवन को मैंने तुझ पर ही वारा है
मर्जी है तेरी बाबा अच्छा नहीं तड्पाना
फ़रियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
नैनों में भरे आंसू क्यों तरस न खाते हो
क्या दोष हुआ मुझसे मुझे क्यों ठुकराते हो
अब मेहर करो बाबा सुनकर मेरा अफसानाफ़रियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
इस जीवन को मैंने तुझ पर ही वारा है
मर्जी है तेरी बाबा अच्छा नहीं तड्पाना
फ़रियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
नैनों में भरे आंसू क्यों तरस न खाते हो
क्या दोष हुआ मुझसे मुझे क्यों ठुकराते हो
अब मेहर करो बाबा सुनकर मेरा अफसानाफ़रियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना
No comments:
Post a Comment