Thursday, March 7, 2013

दया करो हे दयालु भोलेनाथ ।

शरण में आये हैं हम तुम्हारी,
दया करो हे दयालु भोलेनाथ ।
सम्हालो बिगड़ी दशा हमारी,
दया करो हे दयालु भोलेनाथ।
 
 न हम में बल है, न हम में शक्ति ।
न हम में साधन, न हम में भक्ति ।
तुम्हारे दर के हैं हम भिखारी,
दया करो हे दयालु भोलेनाथ ।

प्रदान कर दो महान शक्ति,
भरो हमारे में ज्ञान भक्ति ।
तभी कहाओगे ताप हारी,
दया करो हे दयालु भोलेनाथ ।

जो तुम पिता हो, तो हम हैं बालक ।
जो तुम हो स्वामी, तो हम हैं सेवक ।
जो तुम हो ठाकुर, तो हम पुजारी ।
दया करो हे दयालु भोलेनाथ ।

भले जो हैं हम तो हैं तुम्हारे |
बुरे जो हैं हम तो हैं तुम्हारे |
तुम्हारे हो कर भी हम दुखारी |
दया करो हे दयालु भोलेनाथ ।

No comments:

Post a Comment